Ajit Doval On Agnipath Scheme: भारतीय सेना में नई भर्ती को लेकर लाए गए 'अग्निपथ योजना' के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन और आगजनी के इतर उठते सवालों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इसे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस वक्त मोदी सरकार को इस तरह का कदम उठाना पड़ा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने समाचार एजेंसी एएनआई से मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि आज पड़ोस के हालात बदल रहे हैं. ऐसे में 'अग्निपथ' सिर्फ एक योजना ही नहीं है, बल्कि इसे भविष्य को देखकर लाया गया है.
आठ साल में काफी स्ट्रक्चरल सुधार
उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में काफी स्ट्रक्चरल सुधार हुए हैं. 25 साल से CDS का मुद्दा पड़ा हुआ था. राजनीतिक इच्छाशक्ति न होने के कारण इसको अमल में नहीं लाया जा सका था. आज हमारे डिफेंस एजेंसी की अपनी स्पेस की स्वतंत्र एजेंसी है. उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर की सुरक्षा को लेकर हमलोग चिंतित है. रेजिमेंट के सिद्धांत के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. जो रेजिमेंट हैं वे रहेंगी.
एनएसए ने कहा कि अकेले अग्निवीर पूरी आर्मी कभी नहीं होंगे, अग्निवीर सिर्फ पहले 4 साल में भर्ती किए गए जवान होंगे. बाकी सेना का बड़ा हिस्सा अनुभवी लोगों का होगा, जो अग्निवीर नियमित होंगे(4 साल बाद) उन्हें घनिष्ठ ट्रेनिंग दी जाएगी.
युद्ध लड़ने का बदल गया तरीका
अजीत डोभाल ने कहा कि आज दुनियाभर में युद्ध लड़ने का तरीका बदला है. इस सरकार में सेना को लेकर काम हो रहा है. हम लोग यंग आर्मी तैयार करना चाहते है, दुनिया भर में युद्ध लड़ने का तरीका बदला है. ऐसे में सरकार भविष्य को लेकर इसे लाई है. इस सरकार में सेना को लेकर काम हो रहा है.
पड़ोस के हालात खराब
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की औसत उम्र ज्यादा है. पीएम की प्राथमिकता देश का सुरक्षा है. सेना में जाने वाले की उम्र फ्रेश होती है. अब कास्ट बेंस रेजिमेंट बहुत कम बचा हुआ है. डोभाल ने आगे कहा कि हमारे पडोस के हालत खराब है. उन्होंने आगे कहा कि जो हम कल कर रहे थे अगर वही भविष्य में भी करते रहे तो हम सुरक्षित रहेंगे ये जरूरी नहीं. यदि हमें कल की तैयारी करनी है तो हमें परिवर्तित होना पड़ेगा. आवश्यक इसलिए था क्योंकि भारत में, भारत के चारों तरफ माहौल बदल रहा है.