अजीत डोभाल की अध्यक्षता में SCO देशों के NSA की आज दिल्ली में बैठक, पाकिस्तान और चीन भी होंगे शामिल
SCO NSA Meeting News: अजित डोभाल एसएचओ के मंच से आतंकवाद को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की रणनीति को दर्शाते रहे हैं जिसे आज फिर...
SCO NSA Meeting: शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की आज दिल्ली में बैठक होनी है. NSA अजीत डोभाल (Ajit Doval) बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के प्रतिनिधि वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेंगे. साथ ही रूस (Russia) समेत दूसरे सदस्य देशों के एनएसए बैठक में शामिल होंगे.
अजीत डोभाल एसएचओ के मंच से आतंकवाद को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की रणनीति को दर्शाते रहे हैं जिसे आज फिर एक बार देखने को मिलेगा. भारत के अलावा इस बैठक में 7 अन्य देश हैं, जिसमें चीन, कजाखस्तान (Kazakhstan ), किर्गिज्स्तान, पाकिस्तान, रूस, तजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.
अफगानिस्तान का मुद्दा बैठक में उठेगा
साल 2021 में पाकिस्तान की शह पर पल रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ एससीओ की ओर से संयुक्त कार्य बनाने का प्रस्ताव किया था. वहीं, आज इस बैठक में भारत पाकिस्तान के समक्ष सीमा पर आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा. इसके अलावा, अफगानिस्तान का भी मुद्दा आज बैठक में उठ सकता है.
India to host SCO-National Security Advisors meeting today; Pakistan, China likely to join virtually
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/gpDIMCmTqU#India #Pakistan #China #SCO #NSA pic.twitter.com/2AIQRq9b5K
रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव
रूस से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पातृशेव हिस्सा लेंगे. चीन और रूस की बढ़ती नजदीकियों से भारत और रूस के रिश्तों पर असर पड़ सकता है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, रूस से हथियारों की डिलीवरी में देरी होने की खबर है. वहीं, एससीओ की होने वाली अगली बैठक सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच होनी है. ये बैठक भी दिल्ली में आयोजित होगी. वहीं, पाकिस्तान और चीन के प्रतिनिधि वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें.