J&K: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क, NSG कमांडो किए गए तैनात
पोर्ट के मुताबिक हमले के दौरान आतंकी सुरक्षा बलों और नागरिकों को बंधक बना सकते हैं. एनएसजी का इस्तेमाल आतंकियो के द्वारा बंधक बनाये जाने की स्थिति में किया जाएगा,
नई दिल्ली: 28 जून से शुरू हो रही आमरनाथ यात्रा से पहले आतंकियों की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए गृहमंत्रालय ने श्रीनगर में NSG के ब्लैक कैट कमांडों का दस्ता तैनात किया है. खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक़ आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों और सुरक्षा बलों के कैंपो पर बड़े पैमाने की पर हमले की साज़िश रची है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हमले के दौरान सुरक्षा बलों और नागरिकों को बंधक बना सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हमले के दौरान आतंकी सुरक्षा बलों और नागरिकों को बंधक बना सकते हैं. एनएसजी का इस्तेमाल आतंकियो के द्वारा बंधक बनाये जाने की स्थिति में किया जाएगा,
साथ ही खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान अपहरण की साजिश भी रच रहे हैं. एयरपोर्ट की सुरक्षा पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी कमांडो हुमामा के बीएसएफ़ कैम्प में तैनात किया गया है. फिलहाल दो दर्ज़न एनएसजी कमांडो की तैनाती हुई है. इसी BSF कैम्प पर कुछ महीने पहले आतंकी हमला हुआ था.
एनएसजी आधुनिक हथियारों के साथ बंधक की स्थिति में देगी अपने ऑपरेशन को अंजाम देगी. एनएसजी की क्रेक टीम में दूर से मार करने वाले स्नाइपर के अलावा क्लोज़ कॉम्बैट टीम के पास कॉर्नर शॉट गन, वाल पेनिट्रेशन राडार और ग्लोक पिस्टल होगी. राज्य में जिस तरीके से हालात बिगड़ रहे हैं उससे निपटने में भी एनएसजी की तैनाती में मदद मिलेगी और ऑपेरशन की सूरत में सुरक्षा बलों को नकसान कम होगा.
दरअसल एबीपी न्यूज़ ने 1 मई को ही ये खबर दी थी कि गृहमंत्रालय कश्मीर घाटी में एनएसजी कमांडो की तैनाती की योजना बना रहा है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा प्लान के तहत एक बार फिर से कश्मीर घाटी में ब्लैक कैट कमांडो के तैनाती करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय के आला अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कश्मीर घाटी में अत्याधुनिक हथियारों से लैस ब्लैक कैट कमांडो की कुल 20 टीमें तैनात होंगी, जिनका नेतृत्व चार कर्नल रैंक के अफसर करेंगे.
इनके अलावा कर्नल, मेजर और कैप्टन रैंक के अफसर ऑपेरशन के दौरान नेतृत्व करेंगे. इसकी शुरुआत कर दी गई है. सरकार NSG के मूवमेंट के लिए बीसएफ कैम्प में हेलीकॉप्टर भी तैयार रखेगी जिससे आपात स्थिति में कमांडो को तत्काल तैनात किया जा सके.