नई दिल्ली: कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. उन पर संगठन की ही एक कार्यकर्ता ने यौन उत्पीड़न की कोशिश का आरोप लगाया था. पार्टी की इस शिकायत पर एक उच्चस्तरीय जांच कमिटी बिठाई गई थी.
शिकायतकर्ता ने फिरोज खान पर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में केस भी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी जान का डर लग रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि फिरोज खान ने संगठन में बड़ा पद दिलाने के नाम पर उनका, उनकी बहन और साथ में अन्य लड़कियों के यौन उत्पीड़न की कोशिश की थी. आरोप है कि फिरोज महिला कार्यकर्ताओं को रात के वक्त अपने निवास या होटल में आने के लिए दबाव बनाते थे.
शिकायतकर्ता ने कहा था कि उन्होंने इस मामले की शिकायत NSUI प्रभारी रुचि गुप्ता सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. लीक हुए शिकायती मेल में कुछ मोबाइल स्क्रीन शॉट भी सामने आया था, जिसमें फिरोज खान पीड़िता की बहन को बैंगलुरू में रात को अपने होटल में आने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. मई के दूसरे हफ्ते की बातचीत सामने आई तब कर्नाटक चुनाव चल रहे थे और फिरोज बैंगलुरु में पार्टी के प्रचार के लिए गए हुए थे.
उस समय शिकायतकर्ता और उनकी बहन आदि भी बैंगलुरु में थे जहां कथित तौर फिरोज ने उनपर रात के वक्त होटल में आने का दबाव बनाया. स्क्रीनशॉट में ऐसे मैसेज जिस नम्बर से आए वो फिरोज खान के ही थे. फिरोज खान लागभग साल भर से NSUI के अध्यक्ष थे. वो जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं.
यह भी पढ़ें-
हत्यारे संत रामपाल को उम्रकैद की सजा, 6 महिलाएं और 1 बच्चे की मौत का दोषी
देखें वीडियो-