NSUI Protest in NTA Office: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के सदस्यों ने गुरुवार (27 जून 2024) को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कार्यालय में घुसकर जमकर नारेबाजी की. एनटीए इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विवादों में घिरी है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया किया, जहां पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई थी.


एनटीए के ऑफिस में लगाया ताला


एनएसयूआई के सदस्यों ने ओखला में एनडीए कार्यालय में घुसकर एनटीए को बंद करो के नारे लगाए. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी कहा, "जो काम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करना था. एनटीए पर ताला मारना था. जिस एनटीए ने धांधली की है, जिस एनटीए ने लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में डाल दिया है. उस एनटीए पर हमारे एनएसयूआई के साथियों ने ताला मारा है. अगर एनटीए को बैन नहीं किया गया तो देश पूरे भर में एनटीए के ऑफिस पर ताले लगाए जाएंगे."






मोदी सरकार एनटीए को बचा रही-कांग्रेस


इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सीयूईटी में भी धांधली का आरोप लगाया. इसे लेकर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "देश में एक तरफ पेपर लीक हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार एनटीए को बचाने में लगी है. मोदी सरकार और एनटीए की ये नाकामी लाखों युवाओं का भविष्य तबाह कर रही है, उनका जीवन बर्बाद कर रही है. हम युवाओं को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे. तानाशाह सरकार को सच्चाई के आगे झुकना ही पड़ेगा.






एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जंतर-मंतर में प्रदर्शन के दौरान झड़प हुई. नीट मामले को लेकर यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.


ये भी पढ़ें : Karnataka: सिद्धारमैया के सामने ही वोक्कलिगा संत ने कर दी शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग, मुख्यमंत्री ने तुरंत दिया ये जवाब