नई दिल्ली: नीट परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा वर्ष 2021 में केवल एक बार किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल 'निशंक' ने संसद को एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी. बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि NEET की परीक्षा साल में दो बार हो सकती है.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज लोकसभा को लिखित जवाब दिया है. उन्होंने जानकारी दी कि नीट परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा साल 2021 में केवल एक बार किया जाएगा.
बीजेपी सांसद लल्लू सिंह के सवाल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आज लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए स्वास्थ्य विज्ञान मंत्रालय के परामर्श पर चिकित्सा विज्ञान में स्नातक कार्यक्रम के लिए पात्रता और प्रवेश परीक्षा यानी नीट आयोजित करती है और परिवार कल्याण 2021 में, नीट (यूजी) केवल एक बार एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी.
मंत्री ने लोकसभा में संसद को सूचित किया कि एनटीए ने मंत्रालय को बताया है की दो बार परीक्षा आयोजित करने के लिए उन्हें इस संबंध में कोई ज्ञापन नहीं मिला है. नीट की परीक्षा अंग्रेज़ी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा इस साल 1 अगस्त को होगी.