नई दिल्लीः भारत के स्ट्रेटजिक स्ट्राईक न्यूक्लियर सबमरीन (SSBN) यानि न्यूक्लियर पनडुब्बी आईएनएस अरिहन्त ने अपना पहला गश्ती अभियान पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर न्यूक्लियर पनडुब्बी आईएनएस अरिहन्त के अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात की. आईएनएस अरिहंत हाल ही में अपने पहले डेटरेंस पेट्रोल (निवारण गश्त) से लौटी है. पनडुब्बी के इस अभ्यास से भारत के नाभिकीय त्रिकोण की पूर्ण स्थापना हुई.
इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि धनतेरस आज और भी खास हो गया है. भारत के गर्व न्यूक्लियर सबमरीन आईएनएस अरिहंत ने अपना पहला गश्ती अभियान पूरा कर लिया है. इस मौके पर मैं आईएनएस अरिहंत के क्रू और उन सभी को बधाई देता हूं जो उस काम में शामिल रहे हैं जो इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.
पीएम ने कहा
आईएनएस अरिहन्त के सफल अभियान से भारत के नाभिकीय त्रिकोणॉ की स्थापना को बल मिला है. इस मौके पर प्रधान मंत्री जी ने आईएनएस अरिहन्त के कर्मीदल और अभियान से जुड़े सभी व्यक्तियों को बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि भारत को उन गिने-चुने देशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ी करती है जो एसएसबीएन को डिज़ाइन करने, उसे बनाने और उसके संचालन करने की क्षमता रखते हैं.
प्रधान मंत्री ने सभी उपस्थित व्यक्तियों और उनके परिवारों को दीपावली के त्योहार की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने आशा की कि जिस तरह प्रकाश अंधकार का ही निवारण नहीं करता बल्कि डर को भी दूर करता है, उसी तरह आईएनएस अरिहन्त भी देश को अभय करेगा.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
उन्होंने कहा कि 4 जनवरी 2003 को जो नीति निर्धारित की गई थी जिसके तहत परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल नहीं करने की बात कही गई थी, देश उसको पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन आईएनएस अरिहंत के जरिए भारत की न्यूक्लियर क्षमता और मजबूत हुई है जो देश की रक्षा करने के लिए काफी है. इस नई उपलब्धि ने, भारत की नाभिकीय त्रिकोण स्थापित करने के लिए आवश्यक क्षमता और दृढ़ता के संबंध में उठाए जाने वाले सभी सवालों को खारिज कर दिया है.
प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत के लोग शक्तिमान भारत बनाने और नये भारत का निर्माण करने की आकांक्षा रखते हैं, और इसके लिए भारतीयों ने कोशिशों के जरिए अनेक चुनौतियों का सफलातपूर्वक सामना किया है. साथ ही कहा कि एक सशक्त भारत ना सिर्फ सवा सौ करोड़ से ज्यादा भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा, बल्कि आज के अनिश्चितता और आशंकाओं से भरी दुनिया में वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए आधार स्तंभ भी रहेगा.
बाबा रामदेव का बिजनेस योग: जींस-लंगोट समेत मार्केट में उतारे पतंजलि के कपड़े, शुरुआती डिस्काउंट 25%
सिग्नेचर विवाद: अमानतुल्ला ने कहा- तिवारी को सिर्फ मंच पर चढ़ने से रोका, BJP कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई शिकायत