हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के पीछे कथित गोरक्षक मोनू मानेसर का नाम सामने आ रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हिंदू संगठनों की यात्रा में शामिल होने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि इसी वीडियो के बाद से नूंह में माहौल गरमाने लगा था. हालांकि मोनू मानेसर के अलावा एक और शख्स को लेकर भी चर्चा है, जो कांग्रेस विधायक हैं. हिंदू संगठन और खुद नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर विधायक मामन खान पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहा है. अब बीजेपी ने भी कांग्रेस विधायक को घेरना शुरू कर दिया है.  


बीजेपी ने मामन खान पर लगाया आरोप
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा विधानसभा में अपने भड़काऊ बयानों से विधायक मामन खान ने हिंसा को भड़काने का काम किया. मामन खान को 2019 में हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया था. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 32 हजार वोटों से हराया था. इससे पहले मामन खान ने 2014 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पहला चुनाव लड़ा था. 


मोनू मानेसर के खिलाफ दिया था बयान
कांग्रेस विधायक मामन खान और कथित गोरक्षक मोनू मानेसर के बीच आपसी रंजिश काफी पुरानी है. दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं. जब इस साल फरवरी में गोरक्षकों ने दो मुस्लिम युवकों जुनैद और नासिर की हत्या कर दी थी, तब मोनू मानेसर को इसके पीछे बताया गया. इसके बाद कांग्रेस विधायक ने मोनू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कई बयान दिए, साथ ही विधानसभा में सरकार को सख्त कार्रवाई करने की बात कही. 


नासिर और जुनैद राजस्थान के रहने वाले थे और कथित तौर पर गो-तस्करी का काम करते थे. इन दोनों की हत्या कर उनके शवों को एक गाड़ी में रखकर जला दिया गया था. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर समेत कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. हालांकि अब तक मोनू पुलिस की पकड़ से बाहर है. 


नूंह हिंसा को लेकर क्या हैं आरोप
अब नूंह हिंसा की अगर बात करें तो इसमें दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, पहला मोनू मानेसर और दूसरा विधायक मामन खान... दोनों पर हिंसा को भड़काने के आरोप लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधायक मामन खान ने मोनू मानेसर को मेवात इलाके में आने की चुनौती दी थी, जिसके बाद मोनू ने नूंह में होने वाली शोभा यात्रा में आने का एक वीडियो पोस्ट किया था. दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच की यही रंजिश हिंसा को भड़काने वाली चिंगारी बन गई.


ये भी पढ़ें - Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद पुलिस के डर से अरावली की पहाड़ियों में छिपे सैकड़ों लोग, ग्रामीणों के साथ दंगाई भी शामिल