Haryana Violence News: हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसा के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच बुधवार (2 अगस्त) को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा, "हम नूंह हिंसा के पीड़ितों को सहायता प्रदान करेंगे. इसके लिए एक योजना शुरू की जाएगी. हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा."
वहीं, मोनू मानेसर को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "मोनू मानेसर के खिलाफ पिछला केस राजस्थान सरकार ने किया था. मैंने राजस्थान सरकार से कहा है कि जिस भी तरह की मदद आपको ढूंढने में चाहिए, हम मदद करेंगे. हम मदद के लिए तैयार हैं. राजस्थान पुलिस ढूंढ रही है. कहां है, अभी इसका इनपुट नहीं है. राजस्थान पुलिस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है."
दंगाइयों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात
सीएम खट्टर ने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पोर्टल की मदद से लोगों के नुकसान का आकलन करेंगे. सरकार ने हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुई है. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
कौन है मोनू मानेसर
दरअसल, हिंदू संगठनों की एक यात्रा के दौरान भड़की इस हिंसा के पीछे स्वंयभू गोरक्षक मोनू मानेसर के एक वीडियो को जिम्मेदार माना जा रहा है. जिस पर भिवानी में जुनैद और नासिर की हत्या कर जलाने का आरोप है. हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू संगठनों ने एक शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया था. मोनू मानेसर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो चुनौती देता हुआ दिख रहा है कि मैं और मेरे लोग इस यात्रा में पहुंच रहे हैं.
मामले में तीन मुकदमे दर्ज
हिंसा को लेकर गुरुग्राम ACP मनोज कुमार ने कहा कि अब स्थिति सामान्य है और हम बादशाहपुर में सामान्य स्थिति बनाए रखने की दिशा में काम कर रहे हैं. बीती रात आगजनी की तीन अलग-अलग घटनाओं की सूचना के आधार पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: