Nuh Violence: नूंह हिंसा पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, 'भीड़ की सही जानकारी देने में VHP की विफलता...'
Nuh Violence: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार (2 अगस्त) को बताया कि हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा किस कारण शुरू हुई.
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की यात्रा को भीड़ के रोके जाने पर शुरू हुई हिंसा में अब तक दो होम गार्ड सहित छह लोगों की जान जा चुकी है. कई पुलिसकर्मी सहित आम लोग घायल हुए हैं. इसी बीच राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार (2 अगस्त) को हिंसा भड़कने का कारण बताया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह में धार्मिक जुलूस के आयोजकों ने जिला प्रशासन को संभावित भीड़ की सही जानकारी नहीं दी और हो सकता है कि इसकी वजह से हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई. नूंह में जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?
चौटाला ने आगे कहा कि राज्य के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
चौटाला ने लोगों से राज्य में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हरियाणा में शांति बनी हुई है. दरअसल नूंह जिले में सोमवार (31 जुलाई) को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी और जल्द ही इसने पड़ोस में बसे गुरुग्राम को भी अपनी चपेट मे ले लिया था.
मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि घायलों को नूंह के नलहड़ और गुरुग्राम के मेदांता सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हिंसा की घटनाओं में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी और कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी. केंद्रीय बलों की 20 कंपनी पहले से ही हरियाणा में तैनात हैं, जिनमें से 14 नूंह में, तीन पलवल में, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में तैनात है.
ये भी पढ़ें- Nuh Violence: सीएम खट्टर बोले, 'जिन्होंने भी नुकसान पहुंचाया, करेंगे वसूली', मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर पल्ला झाड़ा