Nuh Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के ऐलान के बाद आज ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाले जाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जुलूस की अनुमति नहीं दी, इसके बावजूद भी हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से 'शोभा यात्रा' का आह्वान किया गया है. प्रशासन ने राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.


शोभायात्रा की वजह से इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई. नूंह के उपमंडल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले में स्कूल, कॉलेज और बैंक समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.


नूंह शोभायात्रा पर 10 बड़ी बातें



  1. सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को फिर से शुरू करने का आह्वान किया. जुलाई के आखिरी में नूंह में हिंसा भड़कने के बाद यात्रा रोक दी गई थी.

  2. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी.

  3. पंचकूला में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, ''चूंकि पिछले महीने यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति थी और अब कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए यात्रा की अनुमति दी गई है.'' 

  4. अनुमति नहीं मिलने के बावजूद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जाएगी. कानून-व्यवस्था से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठेगा.

  5. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वीएचपी नेता ने कहा, ''हम जानते हैं कि जी20 शुरू होने वाला है, इसलिए हम यात्रा छोटी करेंगे. लेकिन हम इसे नहीं छोड़ेंगे और कल इसे पूरा करेंगे. मैं भी इसमें हिस्सा लूंगा. सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए है जिससे लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित कर सकें.

  6. नूंह में पुलिस के अनुसार, हरियाणा पुलिस के 1900 जवान और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं. 

  7. नूंह जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है और मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है.

  8. राज्य सरकार ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं.

  9. यात्रा के मद्देनजर शनिवार को नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने शांति समितियों के साथ बैठक की.

  10. जिला प्रशासन ने जनता से नूंह में किसी भी तरह की आवाजाही से बचने की अपील करते हुए धारा 144 लागू कर दी है.


यह भी पढ़ें


World Athletics Championships Finals: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास