Nuh Violence: हरियाणा के नंहू जिले में सोमवार (31 जुलाई) को विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा को रोका जाने के बाद हुई हिंसा में दो होम गार्ड सहित कई लोगों की जान गई है. इसी बीच किसान यूनियन और सीटू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने इलाके का दौरा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 


यूनियन ने कहा कि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल होनी चाहिए है. किसान यूनियन और सीटू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल में किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड इंद्रजीत सिंह, सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार और अख्तर हुसैन शामिल थे.


टीम ने रोजकामेव, घासेड़ा, नूंह, नल्हड़ गांव का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, बार एसोसिएशन नूंह के पदाधिकारियों, नूंह के बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात की. 


बीजेपी पर किया हमला
संगठन नेताओं ने कहा कि 31 जुलाई को हुई हिंसा को किसी भी प्रकार से जायज नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन यह हिंसा बीजेपी सरकार की सुनियोजित योजना का हिस्सा लगती है क्योंकि इस यात्रा से पहले सोशल मीडिया पर चलने वाले उकसावे वाला बयान को रोका नहीं गया.


यूनियन के नेताओं ने कहा कि पहले दिन शहर के लोगों ने प्रशासन से मुलाकात कर अपनी चिंता जाहिर की थी, लेकिन उसके बावजूद ना यात्रा को रोका गया और ना ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए. 


टीम ने कहा कि घटना का बहाना बनाकर पुलिस युवाओं को गिरफ्तार कर रही है. डर के कारण गांव खाली पड़े हैं. पूरे मेवात में भय का माहौल बनाया जा रहा है. इससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है. असल दोषी गिरफ्तार किया जाए और बेकसूर लोग तंग न किए जाए.


इंद्रजीत सिंह और जय भगवान ने बताया कि शनिवार (5 अगस्त) को ही नल्हड़ कालेज के सामने 40 से ज्यादा दुकानों को तोड़ दिया गया. इसमें संपत्ति और करोड़ों रुपये का सामान नष्ट हो गया. 


(हरियाणा से लियाकत अली की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Nuh Violence: किसी ने बताया साजिश, तो कोई बोला धार्मिक ध्रुवीकरण बढ़ा, नूंह हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने क्या लिखा?