राजधानी दिल्ली से एक खुशखबरी आई है. पिछले एक साल में पहली बार कोरोना के एक्टिव मामले एक हजार से भी कम पर आ गए हैं. रविवार को दिल्ली में 94 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए. पॉजिटिव रेट भी घटकर 0.13 प्रतिशत हो गई है. रविवार को कोरना से सिर्फ सात मौतें रिकॉर्ड की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना से पीड़ित 111 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इससे भी बड़ी बात यह है कि जितने लोग कोरोना से रोजाना संक्रमित होते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग रोजाना कोरोना से सही हो रहे हैं. दिल्ली में एक साल में पहली बार सिर्फ 992 एक्टिव केस रह गए हैं.


इससे एक महीना पहले 4 जून को 8060 एक्टिव केस दिल्ली में थे. यानी इस एक महीने कोरोना के एक्टिव केस में 87.7 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं अगर अप्रैल की बात करें तो 28 अप्रैल को दिल्ली में 99,725 लोग कोरोना से संक्रमित थे. मार्च 2020 में जब से दिल्ली में कोरोना का प्रकोप हुआ तब से यह संख्या दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी संख्या थी. इसकी तुलना में एक्टिव केस की संख्या में 99 प्रतिशत की गिरावट आई है. 


रोजाना संक्रमण से ज्यादा डिस्चार्ज
इस साल अप्रैल में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई. एक-एक दिन में 40 हजार कोरोना संक्रमण के मामले आने लगे. मई के आखिर में थोड़ा-थोड़ा सुधार होना शुरू हुआ. इसके बाद स्थिति संभली. जून से रोजाना जितने नए मामले आते हैं उससे अधिक कोरोना के मरीज सही हो रहे हैं. 13 मई के बाद दिल्ली के अस्पतालों में भी कोरोना से पीड़ित मरीजों की भर्ती से ज्यादा संख्या में मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. एक महीना पहले दिल्ली में कोरोना से रोजाना औसतन 33.1 मौतें होती थी जो पिछले सप्ताह घटकर 4.3 तक आ गई. पिछले सप्ताह रोजाना औसतन 88.6 कोरोना के नए मामले सामने आते थे जो उसके पिछले सप्ताह के मुकाबले 15 प्रतिशत कम थे. उस सप्ताह 104.6 केसेज रोजाना आए.  


पॉजिटिविटी रेट 0.12 फीसदी तक आया
जून के पहले सप्ताह में दिल्ली में कोरोना के रोजाना औसतन 271 मामले आते थे जबकि जून के दूसरे सप्ताह में इसमें 67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. पॉजिटिविटी रेट में भी बहुत कमी आई है. पिछले सप्ताह ऑवरऑल पॉजिटिविटी रेट 0.14 प्रतिशत थी जबकि इस सप्ताह ऑवरऑल पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.12 प्रतिशत तक आ गई है. जून के पहले सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 0.37 प्रतिशत थी. रविवार को 75,133 कोरोना के टेस्ट कराए गए. रविवार तक दिल्ली में कोरोना से 24,995 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को 300 मरीज होम आइसोलेशन में थे जबकि 586 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दिल्ली में अभी 14,086 कोरोना मरीजों के लिए बेड खाली हैं. 


ये भी पढ़ें-


श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कल, जानिए जनसंघ के संस्थापक से जुड़े ये कुछ रोचक तथ्य


Petrol Price Today: दिल्ली में पेट्रोल शतक मारने के बेहद करीब, आज 35 पैसे बढ़ी कीमत, डीजल के दाम में बदलाव नहीं