गुरुवार को भारत में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है. गुरुवार को, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 24 घंटे के भीतर 32,696 नए मामले दर्ज किए थे. देश में कोरोनोवायरस से 25,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
भारत की संख्या वर्तमान में कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में उच्च विकास दर आ रहे मामलों से और बढ़ रही है. इस महीने इन राज्यों में तेज वृद्धि देखी गई है. जून के अंत तक हर दिन इन राज्यों में 400 से 600 मामलों की रिपोर्ट आ रही थी, लेकिन अब एक दिन में 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 3,31,146 इलाजरत मरीज हैं, जो देश में बृहस्पतिवार तक सामने आये कुल मामलों के करीब एक तिहाई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 32,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गई. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से 606 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 24,915 हो गया.
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक नये मामले बृहस्पतिवार को सामने आये और यह संख्या 32,695 है. उसने एक बयान में कहा कि सिर्फ दो राज्यों, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में देश में कुल इलाजरत मामलों का 48.15 प्रतिशत है. वहीं, 10 राज्यों में इलाज करा रहे रोगियों के 84.62 प्रतिशत हैं.
भारत में कोविड-19 का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को सामने आया था. देश में 1,381 विशेष कोविड अस्पताल, 3,100 विशेष कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्र और कुल 46,666 आईसीयू बिस्तरों के साथ 10,367 कोविड देखभाल केंद्र, अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में शामिल हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र सरकार और राज्यों के बीच सहयोगपूर्ण रणनीति ने भी कोविड-19 के मामलों को देश के कुछ ही हिस्सों तक सीमित रखा है.’’बयान में कहा गया है कि केंद्र इन राज्यों को संक्रमण का प्रसार रोकने और कारगर क्लीनिकल प्रबंधन में सहयोग जारी रखे हुए है.