रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 648 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 1,141 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 75,089 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
राज्य में संक्रमित हुए 75,089 लोगों में से 61,559 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. 1141 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 648 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को राज्य में 39,378 नमूनों की जांच की गई.
देश में 57 लाख लोग संक्रमित
देश में लगातार 22वें दिन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अबतक कोरोना से संक्रमित 91 हजार लोगों की जान जा चुकी है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार हो गई है. इनमें से 91,149 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार हो गई और 46 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है. पिछले छह दिनों से लगातार नए कोरोना संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें
IPL 2020 KXIP vs RCB: पंजाब ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत, बैंगलोर को 97 रनों से हराया
भारत और चीन के बीच हालात अभूतपूर्व, बातचीत ही एकमात्र रास्ता- एस जयशंकर