जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले मंगलवार को सामने आए. जिससे राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7376 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक जयपुर में 16, उदयपुर में 13, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनू व बीकानेर में पांच-पांच, कोटा में चार, पाली में तीन और धौलपुर में दो नए मामले सामने आए.


मरने वालों की कुल संख्या 167 


राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 167 हो गई है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 79 तक पहुंच गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी पहले से ही किसी ना किसी अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे.


 61 वे लोग भी पॉजिटिव जिन्हें ईरान से लाया गया 


राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों (इटली से आए नागरिक) के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है.


देश में कुल मामले एक लाख 45 हजार के पार


बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले एक लाख 45 हजार के पार चले गए हैं. एक मई के बाद से मामलों की संख्या चार गुना हो गई जिस दिन प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की गयी थी.


ये भी पढ़ें-


मोदी सरकार के छह साल : जानिए केंद्र सरकार की 6 बड़ी उपलब्धियां


Bihar Board 10th Result Live Updates: रोल नंबर के लिये तैयार रखें अपना एडमिट कार्ड, बस घोषित होने वाला है रिजल्ट