भारत में घट रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत के मामलों में आई कमी
भारत में राहत की बात है की लगातार संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं हर दिन नए मामलों में और संक्रमण से मौत के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटो में 54366 नए मामले आए, 690 मरीजों की मौत, 73979 मरीज ठीक हुए.
![भारत में घट रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत के मामलों में आई कमी Number of corona infected is decreasing in India, decrease in death toll ANN भारत में घट रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत के मामलों में आई कमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07134058/corona-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 77 लाख के पार हो चुकी है. अब तक कुल 77 लाख 61 हजार 312 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 306 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक इस संक्रमण से 69 लाख 48 हजार 497 मरीज पूरी तरह ठीक हुए है. अब भारत में सिर्फ 6 लाख 95 हजार 509 संक्रमित मरीज है जिनका इलाज चल रहा है.
भारत में राहत की बात है की लगातार संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं हर दिन नए मामलों में और संक्रमण से मौत के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटो में 54366 नए मामले आए, 690 मरीजों की मौत, 73979 मरीज ठीक हुए.
अब तक 69,48,497 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं. वहीं देश में सिर्फ 6,95,509 एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है. एक्टिव केस और ठीक हुए केस के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है और आज ये अंतर 62,52,988 है. ठीक हुए मामले सक्रिय मामलों की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक हैं. वहीं 24 ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है जहां एक्टिव केस 20 हजार से कम है.
वहीं पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों में से 78% मामले 10 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा. इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरला से आए है. महाराष्ट्र में 7,539 और केरला में 7,482 नए मामले पिछले 24 घंटो में सामने आए है.
इसी तरह पिछले 24 घंटों में 690 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इनमें से 81 फ़ीसदी मात्र 10 राज्यों में हुई है. यह राज्य है महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा. पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. महाराष्ट्र में 198 मरीजों की मौत हुई है. वहीं कर्नाटका में 74 और पश्चिम बंगाल में 64 मौतें हुई है.
भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 89.53% है जबकि मृत्यु दर 1.51% है. हर दिन रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है और मृत्यु दर में कमी दर्ज की जा रही है.![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)