नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हजार 980 तक पहुंच गई. वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1301 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 83 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई है. इसके अलावा एक दिन में 2644 नए मामले सामने आए हैं.


एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 83 लोगों की मौत हुई.  सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में है जहां 12 हजार 296 लोग संक्रमित हैं और 521 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात है जहां 5 हजार 54 मरीज हैं और 262 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में भी 4 हजार 122 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 64 लोग इस वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं ऐसी ही स्तिथि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु का हाल है जहां मरीजों कि संख्या बड़ रही है.


इस संक्रमण से लोग ठीक भी हो रहे हैं और अब तक 10632 मरीज ठीक हुए हैं. यानी 26.60% मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. फिलहाल भारत में 28 हजार  46 एक्टीव मरीज हैं जिनका इस समय इलाज चल रहा है.


किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 521, गुजरात में 262, मध्य प्रदेश में 151, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43, आंध्र प्रदेश में 33, पश्चिम बंगाल में 33, तमिलनाडु में 29, तेलंगाना में 28,  कर्नाटक में 25, पंजाब में 20,  जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 4, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.


ये भी पढ़ें-


कश्मीर में जवानों की शहादत पर रक्षा मंत्री बोलें- ये बेहद परेशान करने वाला और दर्द भरा


केरल में फंसे 1150 प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा पहुंची पहली ट्रेन