(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची सवा चार लाख के पार, अब तक 13,699 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने WHO की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में अन्य देशों के मुकाबले हालात काफी बेहतर हैं.
नई दिल्लीः भारत में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,25,282 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 14,821 मामले सामने आए हैं, जबकि 445 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में संक्रमण से मारने वालों की संख्या 13,699 हो गई है.
वहीं, भारत सरकार के मुताबिक भारत में अन्य देशों के मुकाबले हालात काफी बेहतर हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने WHO की इस बारे में आई रिपोर्ट का हवाला दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रति लाख आबादी में भारत में बाकी देशों के मुकाबले कम केस हैं.
भारत में घनी आबादी के बावजूद प्रति लाख जनसंख्या में सबसे कम मामले हैं. भारत में प्रति लाख जनसंख्या में मामले 30.04 हैं. जबकि वैश्विक औसत 114.67 है. वहीं अमेरिका में प्रति लाख जनसंख्या पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी में 583.88, स्पेन में 526.220 और ब्राजील 489.42 हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारों के कोरोना मैनेजमेंट, रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों और कंटेनमेंट प्लान की वजह से भारत में बाकी देशों के मुकाबले कम केस हैं.
वहीं, भारत में अब तक कुल 2,37,195 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9,440 मरीज देश भर में संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस समय देश में रिकवरी रेट 55.77% है. वहीं, देश में एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है, ऐसे मरीजों तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है.
फिलहाल देश में 985 टेस्टिंग लैब हैं, जहां कोरोना की टेस्टिंग होती है, इसमें से 723 सरकारी लैब हैं, जबकि 262 निजी लैब्स हैं. अब तक भारत में कुल 69,50,493 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
अब प्लाज्मा डोनेशन के नाम पर चीटिंग, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के साथ हुआ फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार