महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 38, उद्धव ठाकरे की सरकार ने उठाए ये बड़े कदम
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी जिला अधिकारियों को सभी प्रार्थना स्थलों में भीड़ नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी आज फिर बढ़कर 38 हो गई. विदर्भ के यवतमाल में दुबई से आया एक और शख़्स पॉज़िटिव पाया गया.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की सबसे ज़्यादा संख्या महाराष्ट्र में है, जिसकी वजह महाराष्ट्र संक्रमण के स्टेज 2 में पहुंच चुका है. 38 कोरोनाग्रस्त लोगों का महाराष्ट्र के अलग अलग केंद्रों में इलाज चल रहा है. इसी बढ़ती संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के सभी ज़िला अधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें महाराष्ट्र के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने, राज्य के सभी महाविद्यालयों की परिक्षाएं स्थगित करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत, नगरपालिका चुनावों को भी तीन महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "हमने कुलगुरु को महाविद्यालयों की परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है. लेकिन 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं तय समयनुसार ही होंगी. साथ ही ग्रामपंचायत चुनाव, नगरपालिका चुनाव भी तीन महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लेते हुए, इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी गई."
वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को सभी प्रार्थना स्थलों में भीड़ नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगा दी गई है. उद्धव ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र के लोगों से अपील करना चाहता हूँ. स्वयं लोग अनुशासित रहें. अपना ख्याल रखें. अगले 15 से 20 दिन महत्वपूर्ण हैं. पहले मरीज को ढूंढने में 10 दिन लगते हैं. अब ध्यान रखने की जरूरत है. ग्रामीण इलाकों में स्कूल, कॉलेज बंद करना तय हुआ. होटल, ट्रेन, बसें बंद नहीं हैं. सभी धर्मों के धार्मिक नेताओं से गुज़ारिश है कि मंदिर, मस्जिद, गिरजाघरों में आगे के संकट से बचाने के लिए भीड़ न लगने दें."
राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी आज फिर बढ़कर 38 हो गई. विदर्भ के यवतमाल में दुबई से आया एक और शख़्स पॉज़िटिव पाया गया. जो लोग घर में क्वारंटीन किए जा रहे हैं, उनके हाथों पर मुहर लगाई जाएगी, जैसे चुनाव में उंगली पर स्याही लगाई जाती है, ताकि अन्य लोग इसे समझ सकें.
सरकार मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहरों को शट डाउन करने की तैयारी कर रही है. मुंबई पुलिस के जॉइंट सीपी विनय कुमार चौबे ने कहा, "कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और उस चैन को तोड़ने के लिए हमने धारा 144 लागू की है. हमें जानकारी मिली थी कि मुंबई के कुछ टूर ऑपरेटर बड़ी संख्या में लोगों को विदेश और भारत में टूर पर ले जा रहे थे. इसी को रोकने के लिए हमने धारा 144 लागू की."
ज़्यादा भीड़-भाड़ एक जगह पर ना हो, इसीलिए लोकल पुलिस स्टेशन की टीम काम कर रही है. कल ही हमें कुछ जानकारी मिली थी कि कुछ पब्स में भीड़ हो रही है, हमने गुज़ारिश करके उन्हें बंद किया. मुंबई बाग में आज भी बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हैं. पुलिस उनके लीडर्स से बातचीत चल रही है. विनय कुमार चौबे ने बताया, "बहुत जल्द कोई न कोई हल निकाला जाएगा."
सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया सेल बनाया है और उसके ज़रिए कार्रवाई की जाएगी. वहीं, काला बाज़ार रोकने के लिए मुंबई पुलिस बीएमसी, एफ़डीए और दूसरे विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है. मुंबई पुलिस फ़ोर्स को सुऱक्षित रखने के लिए भी हर पुलिस स्टेशन में संक्रमण रोकने के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए गए हैं और जरूरी सूचना पूरे पुलिस फ़ोर्स को दी गई है.
ये भी पढ़ें:
कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना
oronavirus Live Updates: पुणे में अस्पताल से भागा संदिग्ध निकला पॉजिटिव, पुलिस ने घेराव कर पकड़ा