नई दिल्ली: भारत में कोरोना ने मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 74281 पहुंच गई है. वहीं संक्रमण से अब तक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इस समय 47480 एक्टिव पेशेंट हैं यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है.


इस बीच राहत खबर है की इस संक्रमण से 24385 ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 32.82 प्रतिशत है. मंगलवार तक 2.37 प्रतिशत मरीज आईसीयू में थे जबकि 0.41 प्रतिशत वेंटिलेटर और 1.82 प्रतिशत ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.


सबसे ज्यादा मामले पांच राज्यों से हैं महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली और राजस्थान. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं महाराष्ट्र में 24427 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसके बाद गुजरात है जहां 8903 मरीज, तमिलनाडु में 8718 मरीज, दिल्ली में 7639 मरीज और राजस्थान में 4126 मरीज हैं. इन पांच राज्यों में कुल मरीज 53813 मरीज हैं यानी देश में कुल संक्रमित मरीजों का 72.44 प्रतिशत है.


वहीं इन पांचों राज्यों में कुल 1722 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है यानी कुल मौतों का 71.30 प्रतिशत इन राज्यों हुई है. सबसे ज्यादा संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है. जहां अब तक 921 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात जहां 537 और राजस्थान में 117 मरीजों की संक्रमण मौत हुई है.


इस बीच भारत में अब रोजाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता है.भारत में इस समय 347 सरकारी लैब और 137 प्राइवेट लैब है जहां कोरोना का टेस्ट हो सकता है. अब तक कुल 18,54,250 टेस्ट किए का चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली: पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज


लॉकडाउन: संसाधन ना होने की वजह से रात में ही नोएडा से नई दिल्ली स्टेशन के लिए निकल गया परिवार