नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच गई है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसमें कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का संख्या 52952 हो गई. एक दिन में 3561 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस संक्रमण से अब तक देश में कुल 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 89 मरीजों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है. इस संक्रमण से देश में मौत की 3.36 प्रतिशत है.


इस संक्रमण से मरीज ठीक भी हुए है. अब तक देश में 15266 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में रिकवरी रेट 28.82 प्रतिशत है. रिकवरी रेट में रोज सुधार हो रहा है और मरीज भी ठीक हो रहे हैं. कल तक ये रिकवरी रेट 3.42 प्रतिशत थी जो आज बढ़ गई है.


सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज इन पांच राज्यों से हैं - महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान. जहां महाराष्ट्र में 16758, गुजरात 6625, दिल्ली 5532, तमिलनाडु 4829 और मध्य प्रदेश 3138 मरीज हैं.


वहीं सबसे ज्यादा इस संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई. महाराष्ट्र में अब तक 651 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके बाद गुजरात जहां 396 मरीजों की मौत हुई है. वहीं मध्यप्रदेश में 185 और बंगाल में 144 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.


सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इन दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. केंद्र सरकार ने 20 ऐसे जिलों में स्पेशल हेल्थ टीम भेजी है जो राज्य सरकारों को इन जिलों में बढ़ रहे मामलों पर काबू पाने में मदद करेगी.


ये भी पढ़ें-


झारखंड में स्टूडेंट्स की पढ़ाई अब दूरदर्शन से, जानें प्रसारण का समय और अन्य डिटेल्स


PM मोदी का देश के नाम संबोधन, विशाखापट्टनम में गैस रिसाव से 8 लोगों की मौत, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें