Covid-19: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 96 हुई
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले सामने आये है. अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हो गई है.
पटना: बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नये मामले सामने आने के साथ ही बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 96 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने देर रात एक ट्वीट में कहा कि मुंगेर जिले के जामालपुर निवासी 3 व्यक्तियों के नमूने की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया कि ये तीनों पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क के आये थे. गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज़ की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज़ की शुक्रवार को मौत हो गई थी.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 20, नालंदा में 11, बेगुसराय 9, पटना में 7, गया में 5, बक्सर में 4, गोपालगंज और नवादा में तीन और सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली और भोजपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं. ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज़ के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज़ जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी, उसके संपर्क में बीते दिनों में 64 लोग आए थे जिसमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे दिए गये थे. बताया जा रहा है कि इनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बिहार में अबतक 11401 कोरोना वायरस संदिग्ध नमूने की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 42 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़े.
COVID-19: दिल्ली के चांदनी महल थाने के पांच और पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए, अब तक कुल आठ संक्रमित