नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 पहुंच गई. इसमें 93,322 एक्टिव मरीज हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है, वहीं इस संक्रमण से अब तक 91,818 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है. जबकि इस संक्रमण से 5,394 मरीजों की मौत हुई है.
वहीं संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी पांच हजार के पार हो गया है, लेकिन भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक स्थिति ठीक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण में दो चीजें महत्वपूर्ण हैं. एक लगातार बढ़ती ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट और दूसरा कम होती मृत्यु दर. सरकार में मुताबिक टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के चलते ना सिर्फ संक्रमण का जल्द पता चल रहा है और लोग ठीक हो रहे हैं, बल्कि इससे लोगों को सही समय पर इलाज मिल रहा है, जिससे उनकी जान बच रही है.
सबसे पहले बात रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर की करते हैं. भारत में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है.
संक्रमण से ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है
- 15 अप्रैल को रिकवरी रेट 11.42% थी
- 3 मई को रिकवरी रेट 26.59% हो गई
- 18 मई तक रिकवरी रेट 38.29% हो गई
- आज यानी 1 जून को ये रिकवरी रेट 48.19% तक जा पहुंची है.
वहीं मृत्यु दर में लगातार आ रही है कमी
- 15अप्रैल को मृत्यु दर 3.30% थी
- 3 मई को मृत्यु दर 3.25% थी
- 18 मई को मृत्यु दर 3.15% थी
और आज मृत्यु दर 2.83% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दुनिया के बाकी देशों की तुलना में भारत में मृत्यु दर काफी कम है.
बाकी देशों में मृत्यु दर
-यूएस में 1,01,567 मरीजों की मौत हुई और मृत्यु दर 5.92%
-यूके में 38,376 मरीजों की मौत हुई और मृत्यु दर 14.07%
-इटली में 33,340 मरीजों की मौत हुई और मृत्यु दर 14.33%
-स्पेन में 29,043 मरीजों की मौत हुई और मृत्यु दर 12.12%
-फ्रांस में 28,717 मरीजों की मौत हुई और मृत्यु दर 19.35%
-ब्राज़ील में 27,878 मरीजों की मौत हुई और मृत्यु दर 5.99%
-बेल्जियम में 9,453 मरीजों की मौत हुई और मृत्यु दर 16.25%
-इन देशों की तुलना में भारत में मृत्यु दर 2.83% है, वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ रही है.
भारत में लगातार टेस्टिंग के लिए लैब की सुविधा बढ़ती जा रही है. आज भारत में 676 लैब हैं, जहां टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 472 सरकारी और 204 प्राइवेट लैब हैं.
आज तक भारत में 38,37,207 सैंपल्स लिए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में ही 1,00,180 सैंपल टेस्टिंग के लिए, लिए गए हैं. वहीं, हाल में आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर प्राइवेट लैब में हो रहे टेस्ट की कीमत कम करने को कहा है.
दिल्ली: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 990 नए केस, पॉजिटिव मामलों की संख्या 20 हजार के पार