COVID 19: पिछले 15 दिनों में हॉटस्पॉट जिलों की संख्या 170 से घट कर 129 हुई- स्वास्थ्य मंत्रालय
COVID 19: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में 41 जिले कोरोना वायरस हॉटस्पॉट से बाहर हो गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के, पिछले एक पखवाड़े में मिले जुले परिणाम सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संक्रमण की अधिकता वाले यानि ‘हॉटस्पॉट’ जिलों की सूची में शामिल 170 जिलों में से 41 इससे बाहर हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट जिलों की संख्या में कमी आई है. 15 दिन पहले, इस सूची में 170 जिले शामिल थे जो 15 दिनों में घटकर 129 रह गए हैं. इसी अवधि में संक्रमण मुक्त जिलों के रूप में चिन्हित किये गये ‘ग्रीन जोन’ की संख्या 325 से घटकर 307 पर आ गयी है.
मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोधी अभियान की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुयी बैठक में पेश आंकड़ों के अनुसार, सीमित संक्रमण वाले जिलों के रूप में चिन्हित ‘ऑरेंज जोन’ की संख्या 15 दिनों में 207 से बढ़कर 297 हो गयी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के अभियान से जुड़े अधिकारी हॉटस्पॉट जिलों में 41 की कमी आने और ‘ऑरेंज जोन’ की संख्या में इजाफे को सकारात्मक संकेत मान रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद 15 अप्रैल को संक्रमण फैलने की दर के मुताबिक जिलों को तीन श्रेणियों में बांटते हुये अधिक संक्रमण वाले जिलों को हॉटस्पॉट या रेड जोन, सीमित संक्रमण वाले जिलों को ऑरेंज जोन और संक्रमण मुक्त जिलों को ग्रीन जोन में श्रेणीबद्ध किया था.
उस समय 25 राज्यों के 170 जिले रेड जोन में शामिल कर हॉटस्पॉट घोषित किये गये थे. इन जिलों में 123 इलाके अत्यधिक संक्रमण वाले थे. ऑरेंज जोन में शामिल जिलों की संख्या 207 और ग्रीन जोन में शामिल जिलों की संख्या 325 थी.
मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों के मुताबिक, किसी हॉटस्पॉट जिले में 14 दिनों तक संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिलने पर उसे ऑरेंज जोन में शामिल किया जाता है जबकि 28 दिन तक संक्रमण कोई मामला सामने नहीं आने पर ग्रीन जोन में शामिल किया जाता है.
डॉ. हर्षवर्धन ने बैठक में, ग्रीन जोन में शामिल जिलों की संख्या में कमी आने पर चिंता व्यक्त करते हुये रेड और ऑरेंज जोन को तेजी से ग्रीन जोन में तब्दील करने के उपाय लागू करने को कहा.
हालांकि, उन्होंने संक्रमण वाले इलाकों की स्थिति में लगातार सुधार होने पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि देश में 76 जिले ऐसे हैं जहां पिछले सात दिन से कोविड-19 के संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं, 45 जिलों में पिछले 14 दिन से और 39 जिलों में पिछले 21 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 17 जिले ऐसे हो गये हैं जहां पिछले 28 दिन में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है. स्वास्थ्य मंत्री ने इसे संक्रमण रोधी अभियान की उपलब्धि बताते हुये कहा कि मंगलवार तक संक्रमण के मामले राष्ट्रीय स्तर पर दोगुना होने की गति तीन दिन से बढ़कर 10.9 दिन पर आ गयी है.
डॉ हर्षवर्धन ने मंत्रालय के अधिकारियों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर संक्रमण के दायरे को सीमित करने के उपाय तेज करने को कहा. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में हैदराबाद, पुणे, जयपुर, इंदौर और अहमदाबाद के अलावा मुंबई और दिल्ली के 15 जिले भी शामिल हैं.
ये भी पढ़े.
COVID 19: विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए 15 मई से खुल सकता है वापसी का दरवाजा