जम्मू-कश्मीर: 11 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते एक दिन में सामने आए 346 नए केस
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का प्रसार तेज़ी से फैल रहा है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या ग्यारह हजार के पार पहुंच गई है. वहीं राज्य में इस संक्रमण से 195 लोगों की मौत हो चुकी है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. बीते एक दिन में यहां संक्रमण के 346 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या ग्यारह हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में अनंतनाग जेल के 44 क़ैदी और अर्धसैनिक बलों के 23 जवान भी संक्रमण का शिकार हो गए. वहीं बीते एक दिन में राज्य में सात लोगों की मौत भी हुई.
पिछले 24 घंटों में श्रीनगर से सामने आए सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस
जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू के एक कृषि अधिकारी की मंगलवार को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. इसके साथ ही कश्मीर के बारामुल्ला ज़िले में 2, शोपियां में 1 और अनंतनाग में 2 महिलाओ की भी कोरोना से मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को कश्मीर के श्रीनगर ज़िले में सब से ज्यादा 121 पॉजिटिव मामले सामने आए.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना का हाल
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11, 173 पहुंच गई है. वहीं इस संक्रमण के कारण अब तक 195 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की खबर यह है कि राज्य में छह हजार से ज्यादा कोरोना मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत-चीन के बीच 14 घंटे चली कोर कमांडर स्तर की बैठक, कल नतीजा आने से पहले जानिए क्या-क्या बातचीत हुई