Zika Virus: कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप, 66 हुई संक्रमितों की संख्या
Zika Virus: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. आज सामने आए 30 नए संक्रमितों के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.
Zika Virus: कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब जीका वायरस अपना प्रकोप दिखा रहा है. आज सामने आए 30 नए संक्रमितों के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 66 हो गई है. कानपुर शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में जीका वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.
डॉ नेपाल सिंह ने जानकारी दी है कि गुरुवार को कानपुर शहर में 30 और लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में जीका वायरस संक्रमितों की संख्या 66 हो गई है. फिलहाल कानपुर में जीका वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. बीते दिन कानपुर में भारतीय वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
30 more people have tested positive for Zika virus in Kanpur city of Uttar Pradesh. With this, the total tally has gone up to 66, Chief medical officer of Kanpur City, Dr Nepal Singh said.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 4, 2021
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 25 अक्टूबर को जीका वायरस का पहला मरीज़ सामने आया था. एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद रोकथाम के लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल इसके बाद भी जीका वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में जीका वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली से केंद्रीय टीम, राजधानी लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम और कानपुर शहर में तमाम टीमें काम कर रही हैं. लेकिन, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.