Zika Virus: कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब जीका वायरस अपना प्रकोप दिखा रहा है. आज सामने आए 30 नए संक्रमितों के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 66 हो गई है. कानपुर शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में जीका वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.


डॉ नेपाल सिंह ने जानकारी दी है कि गुरुवार को कानपुर शहर में 30 और लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में जीका वायरस संक्रमितों की संख्या 66 हो गई है. फिलहाल कानपुर में जीका वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. बीते दिन कानपुर में भारतीय वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.






बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 25 अक्टूबर को जीका वायरस का पहला मरीज़ सामने आया था. एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद रोकथाम के लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल इसके बाद भी जीका वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में जीका वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली से केंद्रीय टीम, राजधानी लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम और कानपुर शहर में तमाम टीमें काम कर रही हैं. लेकिन, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 


इसे भी पढ़ेंः
MP petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश में भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, शिवराज सरकार ने घटाया वैट, जानें क्या हैं नई कीमतें


Diwali 2021: बॉर्डर पर दिखी 'मिठास', दिवाली पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे को दीं मिठाइयां