Terrorists in India: सरकार ने राज्यसभा में बताया देश में कितने संगठनों को घोषित किया आतंकी संगठन, UAPA के तहत कुल कितने लोग आतंकी लिस्ट में शामिल
Terrorist Organisations: गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया है कि, भारत में कुल 42 संगठन ऐसे हैं, जिन्हें आतंकी संगठन के तौर पर नामित किया गया है.
Home Ministry in Rajya Sabha: देश में मौजूद तमाम तरह के कानूनों के तहत आतंकी संगठनों और इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाती है. संसद में विपक्षी सांसद इस तरह की जानकारी सरकार से लेते हैं. जिसका सरकार लिखित में जवाब देती है. अब राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक ऐसी ही जानकारी दी है.
सरकार ने बताया कितने लोग आतंकी के तौर पर चिन्हित
गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया है कि, भारत में कुल 42 संगठन ऐसे हैं, जिन्हें आतंकी संगठन के तौर पर नामित किया गया है. वहीं यूएपीए के शेड्यूल चार के तहत 31 ऐसे लोग हैं, जिन्हें आतंकवादी के तौर पर चिन्हित किया गया है. बता दें कि यूएपीए के तहत उन लोगों को चिन्हित किया जाता है, जो किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं. हालांकि इस एक्ट को लेकर पिछले दिनों काफी विवाद भी हुआ है. केंद्र और राज्य सरकारों पर इसके दुरुपयोग के आरोप लगते आए हैं.
भारत में कितनी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी?
आतंकी संगठनों और इस तरह की गतिविधि में लिप्त लोगों की जानकारी देने के अलावा राज्यसभा में ये भी बताया गया कि देश में कुल कितनी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां काम कर रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को देश में कुल 16,427 प्राइवेट सेक्योरिटी एजेंसी काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें -