COVID-19: महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 8500 के पार, एक दिन में 27 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8500 के पार हो गई है. यहां एक दिन में 27 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई: देश में महाराष्ट्र और विशेष तौर पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सोमवार की शाम को महाराष्ट्र सरकार के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 8590 पहुंच गई है. राज्य में अब तक 369 लोगों की मौत हुई है. अब तक राज्य में 1282 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 5776 पहुंची है. मुंबई में अब तक कोरोना वायरस से 219 लोगों की मौत हुई है.
24 घंटे में 27 की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 522 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है, 94 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 27 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 15 मौत मुंबई में हुई है. पिछले 24 घंटे में जिन 27 लोगों की मौत हुई है उसमें 15 पुरुष और 12 महिलाएं हैं.
कुल 27 मृतकों में से 13 मृतकों की उम्र 60 साल से अधिक है जबकि 8 मरीजों की उम्र 40 से 59 साल के बीच है. इन 27 मृतकों में से 22 मरीजों को पहले से मेडिकल बीमारी जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा, दिल की बीमारी भी इत्यादि था. एक मरीज को एचआईवी था और एक कैंसर पीड़ित मरीज भी था.
अब तक महाराष्ट्र राज्य में 1,45,677 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है जबकि 9, 399 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन किया गया है. मुंबई में महानगर पालिका के 24 वार्ड है जिसमे से 6 वार्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 300 से अधिक है.
बीएमसी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में आज कोरोना के 395 मरीज पॉजिटिव पाए गए. अब तक मुंबई में 5589 कोरोना मरीज पाए गए हैं. 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वास्थ्य हो गए. अब तक 1015 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.
विवादों की चीनी रैपिड टेस्ट किट से अब ICMR ने झाड़ा पल्ला, पढ़ें पूरा मामला