दिल्ली: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार तेज़ी से फैल रहा है. वर्तमान में यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख 67 हजार 323 हो गई है. वहीं संक्रमण से 58,390 मरीजों की जान जा चुकी है. हालांकि, इस बीच राहत की बात यह है कि लगातार संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
24 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस मरीज अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, वही संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 75.91 फ़ीसद हो गया है. पिछले 24 घंटे में 66,550 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. हर दिन कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही मृत्यु दर और एक्टिव केस की दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और रिकवरी रेट
7 जून को भारत में कुल 2,46,728 संक्रमण के मामले थे, जिनमें से 1,19,292 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके थे और रिकवरी रेट 48.36 फ़ीसद था.
27 जून को जब भारत में 5,08,953 करोड़ से अधिक मरीज थे, जिनमें से 2,95,880 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके थे और संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 58.13 फ़ीसद था.
17 जुलाई को भारत में 1,03,832 को संक्रमण के मामले थे, जिनमें से 6,35,757 मरीज ठीक हो चुके थे. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 63.34 फ़ीसद हो गई.
7 अगस्त को भारत में 20,27,074 कोरोना संक्रमण के मामले थे जिनमें से 13,78,103 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके थे और रिकवरी रेट 67.98 फ़ीसदी था.
25 अगस्त को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख 67 हजार 323 थी जिसमें से 24,04,585 मरीज ठीक हो चुके थे. संक्रमण की दर यानी रिकवरी रेट 75.91 फ़ीसदी हो गया.
जहां एक और संक्रमण से ठीक होने की दर में बढ़ोतरी दिख रही है वहीं संक्रमण से मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस वक्त भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.84 फ़ीसदी है.
पिछले 24 घंटे में 60975 नए मामले सामने आए, 848 मरीजों की मौत हुई. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31,67,323 हो गई है. जिसमे से 7,04,348 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें.