ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. कई देशों में अब नए वेरिएंट से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि भारत में भी ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 82 हो गई है स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


मंत्रालय ने बताया कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह जनवरी तक 73 थी. मंत्रालय ने कहा, ‘‘नोवेल कोरोना वायरस के सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की संख्या 82 है.’’


पृथक-वास में रखे जा रहे हैं नए स्ट्रेन से संक्रमित लोग


इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों को पृथक-वास में अलग कमरे में रखा जा रहा है. उनके करीबी संपर्कों को भी पृथक-वास में रखा जा रहा है. उनके सहयात्रियों, परिजन और अन्य का पता लगाने का काम शुरु कर दिया गया है तथा अन्य नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिग चल रही है.


इन देशों में भी सामने आए मामले


 ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus Vaccine: स्वास्थ्य मंत्री का एलान, आने वाले कुछ दिनों में देशवासियों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन


नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है सरकार, DA को लेकर अहम फैसला संभव