कोरोना काल में राहत भरी खबर, लगातार बढ़ रहा है रिकवरी रेट, पिछले तीन दिनों में आई तेजी
पिछले तीन दिनों से रिकवरी रेट काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. भारत में इस समय रिकवरी रेट 52.46% है.
नई दिल्लीः भारत में जहां एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. भारत में मंगलवार को कुल 3,43,091 मरीज हो गए. जिसमें से 1,80,012 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. यानी आधे से ज्यादा मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए है. भारत में इस समय रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होनेवालों की दर 52.46% है.
पिछले 24 घंटे में 10,215 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. पिछले सात दिनों से लगातार भारत में रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है. पिछले सात दिनों का रिकवरी रेट है.
-10 जून को रिकवरी रेट 48.88% था. -11 जून को ये बढ़कर 49.21% हो गया. -12 जून को रिकवरी रेट 49.47% हो गया -13 जून को ये 49.94% हो गया -14 जून को रिकवरी रेट 50.59% हो गया -15 जून को ये रिकवरी रेट 51.07% हो गया -और 16 जून को ये रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 52.46% हो गई.
पिछले तीन दिनों से रिकवरी रेट काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. सही समय रहते टेस्टिंग कर संक्रमित मरीज की पहचान करने और इलाज से ये दर बड़ी है. इस बीच भारत में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता तीन लाख प्रति दिन हो गई है. फिलहाल भारत में 1,53,178 एक्टिव मरीज है यानी जिनका इलाज चल रहा है. ये संख्या ठीक हो चुके मरीजों काफी कम है.
भारत में अब एक दिन में तीन लाख कोरोना टेस्ट करने की क्षमता, देशभर में 907 लैब में टेस्टिंग की सुविधा