भारत में लगातार बढ़ रही है कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या, रिकवरी रेट कई देशों से बेहतर- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में हालात बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है. रिकवरी रेट देश में लगातार बढ़ रहा है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख 67 हजार 296 हो गई जबकि 21 हजार 129 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में हालात बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है. वहीं रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में लगातार रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 4 लाख 76 हजार 377 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव केस सिर्फ 2 लाख 69 हजार 789 हैं. एक्टिव केस से रिकवर मरीज़ की संख्या 1.75 गुना है. वहीं भारत में रिकवरी रेट 62.09 फीसदी है. भारत में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े
-13 जून को भारत में 1 लाख 37 हजार 795 एक्टिव केस थे जबकि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 54 हजार 330 थी.
-20 जून को भारत में 1 लाख 68 हजार 269 एक्टिव केस थे जबकि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख 13 हजार 831 थी.
-27 जून को कोरोनावायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख 95 हजार 881 हो गई जबकि एक्टिव केस 1 लाख 97 हजार 387 थी.
-9 जुलाई को कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4 लाख 76 हजार 378 हो गई जबकि एक्टिव केस सिर्फ 2 लाख 69 हजार 789 हैं.
यानी हर दिन रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है. वहीं एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है और संक्रमण से ठीक हुए मरीजों के बीच का आंकड़ा भी काफी बढ़ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 538 केस हैं प्रति मिलियन हैं. अमेरिका और पेरू जैसे देशों में ये 17 गुना तक ज़्यादा है. अमेरिका में प्रति मिलियन में 8832 केस हैं जबकि पेरू में 9272 केस हैं. वहीं भारत में प्रति मिलियन 15 मौत हैं जबकि इंग्लैंड और स्पेन जैस देशों में 40 गुना तक आंकड़ा ज़्यादा है. इंग्लैंड में जहां प्रति मिलियन 653.9 मौतें हैं वहीं स्पेन में प्रति मिलियन 607.3 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: