नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद देश में आयकर भरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. नोटबंदी के बाद देश में आयकर भरने वालों की संख्या में 91 लाख की बढ़ोतरी की हुई है.


जहां बीते वित्त वर्ष 2016-17 में कर देने वालों की संख्या करीब 5.7 करोड थी वहीं चालू वित्त वर्ष (2017-18) की शुरुआत में कर देने वालों की संख्या 6.25 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष यानी 2017-18 के अंत में कर देने वालों की संख्या 7 करोड़ के पार जा सकती है.


आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से इस बात की उम्मीद जताई गयी थी. अब जीएसटी लागू होने के बाद भी सरकार ऐसी उम्मीद कर रही है कि टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ेगी. सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को ऐतिहासिक कदम बताया है.