‘गोरखपुर के अस्पताल में 2016 की तुलना में इस साल हुईं कम मौतें’
दिल्ली के चिकित्सकों के एक पैनल ने अपनी एक अंतरिम रिपोर्ट में कहा है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस साल बच्चों की मौत की संख्या पिछले साल से कम है.
नई दिल्ली: दिल्ली के चिकित्सकों के एक पैनल ने अपनी एक अंतरिम रिपोर्ट में कहा है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस साल बच्चों की मौत की संख्या पिछले साल से कम है.
इस पैनल ने बच्चों की मौत के मामलों का आकलन करने के लिए गोरखपुर का दौरा किया था और केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव को रिपोर्ट सौंपी. बीते सात अगस्त से इस अस्पताल में करीब 70 बच्चों की मौत की खबर है. कई मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी को बताया गया है.
पैनल में शामिल एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘हमने अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव को रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें इस बात का जिक्र किया है कि इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले कम मौतें हुई हैं. हम पूरे डेटा का विश्लेषण करने के बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे.’’ इस टीम ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इस साल जुलाई में 200 मौतें हुईं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 292 मौतें हुई थीं.