नई दिल्ली: जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली नन को लेकर केरल के एक निर्दलीय विधायक ने विवादित बयान दिया है. विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा कि वो (आरोप लगाने वाली नन) एक वेश्या है. उन्होंने कहा, ''इसमें किसी को कोई शक नहीं कि नन वेश्या है. 12 बार उसने मजे लिए और 13वीं बार यह रेप हो गया? जब उससे पहली बार रेप हुआ तो उसने पहली बार ही शिकायत क्यों नहीं की?''
विधायक के शर्मनाक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई की बात कही है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ''शर्म की बात है कि विधायक महिला की मदद करने की बजाय इस तरह के बयान दे रहे हैं. महिला आयोग ने नन से रेप के मामले को पहले ही गंभीरता से लिया है और इस मामले में डीजीपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.''
आपको बता दें कि नन से रेप के मामले में देरी पर सूबे में नन लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. आज कैथोलिक ननों के एक समूह ने बिशप द्वारा कथित रूप से एक नन का यौन उत्पीड़न करने के मामले में रविवार को अपराध शाखा की जांच का विरोध किया. समूह की एक सदस्य ने कहा, "हमने सुना है कि अपराध शाखा की जांच को लेकर योजना बनाई जा रही है. यह केवल कानूनी कार्रवाई में देरी करने के लिए है. हम वर्तमान पुलिस जांच से खुश हैं. उच्च अधिकारी नहीं चाहते हैं कि हमें न्याय मिले."
विरोध इसलिए किया गया क्योंकि मामला 75 दिन पहले दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने पीड़ित के 12 बयान लिए लेकिन आरोपी बिशप का सिर्फ एक बयान लिया गया. इस बीच केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने जांच अपराध शाखा से कराए जाने के दावों को खारिज कर दिया है.
आपको बता दें कि नन ने आरोप लगाया है कि पंजाब के जालंधर के रोमन कैथलिक डाइअसिस के बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने वर्ष 2014 से वर्ष 2016 के बीच 14 बार उनका यौन उत्पीड़न किया. बिशप ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें नन के खिलाफ कार्रवाई करने के कारण फंसाया जा रहा है. मुलक्कल के अनुसार, यह समस्या 2016 में तब शुरू हुई जब उन्हें नन के खिलाफ एक शिकायत पर कार्रवाई की.