Nupur Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
Nupur Sharma Latest News: बीजेपी से सस्पेंड नूपुर शर्मी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं.
बीजेपी (BJP) से सस्पेंड पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की शिकायत पर आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल आईएफएसओ यूनिट ने एक एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. नूपुर शर्मी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. इससे पहले कल नूपुर शर्मा ने ट्ववीट करके कहा था कि मैं सभी मीडिया घरानों और अन्य सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरा पता सार्वजनिक न करें. मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है.
नूपुर के खिलाफ महाराष्ट्र में कई एफआईआर दर्ज
पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने को लेकर नूपुर से मुस्लिम समुदाय बेहद नाराज है. कल बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. महाराष्ट्र में नुपूर शर्मा के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं. एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर की टिप्पणी के बाद तीन जून को कानपुर में हिंसक झड़पें हुई थीं.
I request all media houses and everybody else not to make my address public. There is a security threat to my family.
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
बीजेपी ने क्या कहा?
नुपूर शर्मा को लिखे पत्र में बीजेपी केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने कहा, "आपने विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं, जो पार्टी के संविधान के नियम 10 (ए) का स्पष्ट उल्लंघन है. मुझे आपको यह बताने का निर्देश दिया गया है कि आगे की जांच लंबित रहने तक आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से और आपकी जिम्मेदारियों/कार्यो से निलंबित किया जाता है.
नूपुर ने बयान जारी कर मांगी माफी
हालांकि इसके बाद नूपुर शर्मा ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने को लेकर माफी मांग ली थी. नूपुर ने लिखा, ''मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी,जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है. दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं. जाओ जा के पूजा कर लो. मेरे सामने बार बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ठ पहुंचाने की कभी नहीं थी.''
यह भी पढ़ें
Operation Bluestar Anniversary: स्वर्ण मंदिर के बाहर जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर्स, लहराई गई तलवार और खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे
मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी 8 दिन बाद भी अनसुलझी, पंजाब पुलिस ने किया काला को 'गिरफ्तार', लेकिन उठ रहे ये सवाल