सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा पर टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी, 15 रिटायर्ड जज, 25 आर्म्ड फोर्सेज और 77 पूर्व नौकरशाह ने उठाई आवाज
Nupur Sharma Case: नुपुर शर्मा पर SC की टिप्पणी का 117 हस्तियों ने बयान जारी कर जताया विरोध.
![सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा पर टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी, 15 रिटायर्ड जज, 25 आर्म्ड फोर्सेज और 77 पूर्व नौकरशाह ने उठाई आवाज Nupur Sharma Case: SC's remarks against Nupur responsible for violence, 117 celebrities issued statement ANN सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा पर टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी, 15 रिटायर्ड जज, 25 आर्म्ड फोर्सेज और 77 पूर्व नौकरशाह ने उठाई आवाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/0ab740310cc922f834d2ec2d5f67eda11657001279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nupur Sharma Case: भड़काऊ बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा पिछले हफ्ते फटकार लगाई थी. अब इसके खिलाफ देश के 117 हस्तियों ने बयान जारी कर SC की टिप्पणी पर आपत्ती जताई है. दरअसल 15 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों (Retired Judges) , 77 सेवानिवृत्त नौकरशाहों (Retired Bureaucrats) और 25 सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों (Retired Armed Forces) के अधिकारियों सहित कुल 117 हस्ताक्षरकर्ता ने बयान जारी कर कहा है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकार की रक्षा करने के बजाय, याचिका का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने और उचित फोरम (उच्च न्यायालय) से संपर्क करने के लिए मजबूर किया, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि हाई कोर्ट के पास स्थानांतरित करने का अधिकार क्षेत्र नहीं है.
क्या है मामला
दरअसल बीजेपी से निलंबित हुई प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की अर्जी दायर की गई थी. जिसकी सुनवाई करते हुए SC ने नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि नूपुर का पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया गया बयान उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के लिए जिम्मेदार है. कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के इस बयान ने पूरे देश में हिंसा भड़का दी है. उन्होंने कहा कि देश में जो हो रहा है उन सबके लिए अकेले नूपुर शर्मा ही जिम्मेदार है. नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
क्या होती है आकाशीय बिजली, जानें- बरसात के मौसम में वज्रपात के कहर से बचने के अचूक उपाय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)