Nupur Sharma Gets Gun Licence: बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है. नूपुर शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए गन लाइसेंस के लिए अर्जी दी थी. पैगंबर मोहम्मद विवाद के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार (12 जनवरी) को इसकी जानकारी दी है.
नूपुर शर्मा ने जून 2022 में एक टीवी डिबेट पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद काफी विरोध हुआ था. कई राज्यों में उनके खिलाफ मामले भी दर्ज कराए गए. कथित तौर पर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं. विवाद को देखते हुए बीजेपी ने भी उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. धमकियां मिलने पर नूपुर शर्मा ने आत्मरक्षा के लिए शस्त्र रखने की अनुमति मांगी थी.
नूपुर को विदेशों से भी मिली थी धमकियां
नूपुर शर्मा के खिलाफ 8 राज्यों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया. पैगंबर विवाद को लेकर नूपुर शर्मा को भारत के अलावा विदेशों से भी 'सर तन से जुदा' की धमकी दी गई थी. राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल और पुणे में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे एक वजह यह सामने आई थी कि उन लोगों ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. बीजेपी से निलंबन के बाद नूपुर शर्मा ने भी अपना बयान बिना शर्त वापस ले लिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पारदीवाला ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि देश में खराब हुए माहौल के लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार हैं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई थी और पूछा था कि FIR दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई?
ये भी पढ़ें- Mission 2024: कांग्रेस को विपक्ष का साथ मिल सकता है, लेकिन हर राज्य में लोकसभा सीटों पर सहयोग मिलना मुश्किल!