Nupur Sharma Row: महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar)में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma)और कन्हैयालाल (Kanhaiyalal)के समर्थन का पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media Post) पर डालने की वजह से एक शख़्स पर तलवार से हमला करने के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल हुए शख़्स का नाम प्रतीक उर्फ़ सनी पवार है उसके दोस्त अमित माने ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि अहमदनगर में 4 अगस्त को 23 साल के सनी पवार पर 12 से 15 मुस्लिम युवकों ने जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद प्रतीक बुरी तरह घायल है और उसका इलाज चल रहा है.
चार जुलाई को हुआ था प्रतीक पर हमला
महाराष्ट्र (Maharashtra)के अहमदनगर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर प्रतीक पवार नामक युवक पर 15 लोगों ने रात में तलवार से हमला किया. यह घटना 4 जुलाई की है. गंभीर रूप से घायल प्रतीक अभी आईसीयू (ICU)में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 5 जुलाई को केस दर्ज किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है. घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखे.
नुपूर शर्मा के समर्थन पर जा रही जान
इससे पहले महाराष्ट्र के अमरावती जिले में उमेश कोल्हे और राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद यह तीसरा मामला है. जानकारी के मुताबिक, प्रतीक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नूपुर शर्मा के साथ ही उमेश कोल्हे और कन्हैयालाल का भी समर्थन किया था. जिसके बाद अहमदनगर के अक्काबाई चौक पर मेडिकल दुकान के सामने गुरुवार की शाम को मुस्लिम समुदाय के कम से कम 14 लोगों ने तलवार, दरांती, लाठी और हॉकी स्टिक से सनी पवार पर हमला किया था.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पवार और अमित माने अपने दोपहिया वाहन पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और मेडिकल दुकान के पास एक दोस्त का इंतजार कर रहे थे. पवार के घायल होने के बाद माने ने अपने दो दोस्तों को फोन किया और वे पवार को सरकारी अस्पताल ले गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले को पवार के सोशल मीडिया पोस्ट से जोड़ना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें:
Lucknow News: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के सरकारी आवास पर पुलिस की दबिश, गिरफ्तारी वारंट जारी