(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा की बीजेपी में होने वाली है वापसी? ओवैसी ने किया बड़ा दावा, कहा- जिसने हमारे रसूल की शान में...
Nupur Sharma Row: पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक टीवी डिबेट में की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल दिया था. तब से वे पब्लिक लाइफ से दूर रह रही हैं.
Asaduddin Owaisi On Nupur Sharma: पैंगबर विवाद के बाद दुनिया भर में सुर्खियां बनीं बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक बार फिर जिक्र छिड़ा है. एक टीवी डिबेट में पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी की वजह से विवादों में आई नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है. ओवैसी ने कहा कि नूपुर शर्मा की एक बार फिर से बीजेपी में वापसी होने वाली है.
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि एक महीने के अंदर बीजेपी नूपुर शर्मा का राजनैतिक पुनर्वास करने वाली है. वो एक बार फिर से सबके सामने आएगी. महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि छह मुस्लिम देशों ने मोदी जी को सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड मिला है, मैं पूछता हूं कि नूपुर शर्मा किस पार्टी की थी, जिसने हमारे रसूल की शाने में गुस्ताखी करने की कोशिश की है, ये आपकी मुसलमानों से मोहब्बत है?
एक महीने में नूपूर शर्मा को होगा रिहैबिलेटशन- ओवैसी
उन्होंने आगे कहा, याद रखना मेरी ये बात, एक महीने के अंदर उस महिला का पॉलिटिकल रिहैबिलिटेशन मोदी जी करने वाले हैं. वो दोबारा सबके सामने आएगी. जो पैंगबर की शान में गुस्ताखी करती है और ये बोलते हैं कि छह मुस्लिम देशों ने मोदी जी को अवार्ड दिया.
भारत के मुसलमानों का सऊदी अरब से क्या मतलब- ओवैसी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के इंटरव्यू में भारत में मुसलमानों की स्थिति पर सवाल उठाने बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया था. बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम देशों में पीएम मोदी के सम्मान का जिक्र किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा था कि सऊदी अरब, यूएई, मिस्र समेत 6 मुस्लिम देशों ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा राजकीय सम्मान दिया है.
इस पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, मैं अपनी वित्त मंत्री साहिबा को बताना चाहता हूं कि मैडम अमरावती और भारत के मुसलमानों का सऊदी अरब के पीएम-राष्ट्रपति से कोई कनेक्शन नहीं है. अमरावती के मुसलमान का यूएई के राष्ट्रपति से कोई रिश्ता नहीं है. मिस्र के सीसी से हमें कोई मतलब नहीं है. अब आप एंटी नेशनल बात कर रही हो. भारत के 20 करोड़ मुसलमानों को इरान, यूएई, मिस्र, इरान के नेताओं और मुसलमानों से क्या करना."
यह भी पढ़ें