Kerala Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग से नर्स की मौत, केरल के 40 होटल बंद, 62 पर लगाया गया जुर्माना
Kerala News: पिछले हफ्ते पठानमथिट्टा में एक समारोह में खाना खाने के बाद 100 से अधिक लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना की जांच के आदेश दिए थे.
![Kerala Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग से नर्स की मौत, केरल के 40 होटल बंद, 62 पर लगाया गया जुर्माना Nurse dies of food poisoning 40 Kerala hotels closed 62 fined Kerala Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग से नर्स की मौत, केरल के 40 होटल बंद, 62 पर लगाया गया जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/44498d0301c7adcc855fd40341beae521670086830149502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala Food Poisoning News: केरल के कोट्टयम में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स की फूड पॉइजनिंग की बजह से मौत हो गई. इसके बाद केरल के खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने मंगलवार को 40 होटलों को बंद करा दिया. वहीं, 62 पर जुर्माना लगाया गया है. वहीं, राज्यभर में छापे मारने के बाद 28 अन्य होटलों को चेतावनी दी गई है.
सत्तारूढ़ माकपा के युवा संगठन डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने भी कोट्टयम में होटल पार्क पर हमला किया, जहां नर्स रेशमी राज (33) ने अरबी चिकन डिश 'अल फहम' का ऑर्डर दिया था. खाना खाने के बाद रेशमी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार को उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि बाद में उसी होटल में खाना खाने वाले 20 अन्य लोगों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने होटल का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया है और इसे बंद करने का आदेश दिया है.
'बासी मेयोनेज बन जाता फूड पॉइजनिंग की वजह'
कोट्टयम में सहायक खाद्य आयुक्त सीआर रणदीप ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी और विदेशी पकवानों के साथ जो मेयोनेज खाया जाता है, वो बासी हो जाता है जिससे आसानी से फूड पॉइजनिंग हो जाती है और कीमा भी समस्या पैदा करता है, अगर इसे अच्छी तरह नहीं पकाया गया. घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के मंत्री के निर्देश पर राज्य के कोल्लम, तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिलों में कई फूड जॉइंट्स पर छापेमारी की गई.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह कहा
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने खाद्य सुरक्षा विभाग को राज्यभर के भोजनालयों में छापेमारी करने और मिलावटी, बेकार भोजन परोसने वालों होटलों का लाइसेंस तत्तकाल प्रभाव से कैंसिल करने का निर्देश दिया. पिछले एक महीने में राज्यभर से फूड पॉइजनिंग के कई मामले सामने आने के बाद होटलों पर ये छापे मारे गए हैं.
एक समारोह में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार
पिछले हफ्ते, पठानमथिट्टा में एक समारोह में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई थी. जिसके बाद इस घटना की जांच के आदेश दिए गए. पुलिस ने कहा कि कोझिकोड में पिछले साल दिसंबर में कथित तौर पर एक भोजनालय से खाना खाने के बाद करीब 21 लोग बीमार पड़ गए थे.
यह भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला से गंदी हरकत, नशे में धुत शख्स ने कपड़ों पर की पेशाब, फिर भी बचकर निकल गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)