नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम पीएम मोदी से मिले और राज्य में वरदा चक्रवात से हुई तबाही के बाद राहत अभियानों के लिए 1000 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता की मांग की. उन्होंने साथ ही केंद्र से दिवंगत जे जयललिता को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की भी अपील की.


मोदी को दिए एक ज्ञापन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 दिसंबर को आए चक्रवात के बाद पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए राज्य को अनुमानित रूप से 22,573.26 करोड़ रपए की जरूरत होगी.


पनीरसेलवम ने मोदी से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने केंद्र से तत्काल 1000 करोड़ रपए की सहायता जारी करने का अनुरोध किया.’’ पनीरसेल्वम ने साथ ही कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से अम्मा (जयललिता) की सेवाओं और कल्याणकारी नीतियों का संज्ञान लेने और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध किया.’’


पनीरसेलवम ने साथ ही संसद परिसर में राज्य द्वारा प्रायोजित जयललिता की एक मूर्ति स्थापित करने का भी अनुरोध किया. पनीरसेल्वम के साथ तमिलनाडु के राज्य सचिव आर एम राव, सलाहकार शीला बालकृष्णन और लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई मौजूद थे.