नई दिल्ली: नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विक्रम कोठारी के बैंक घोटाले के बीच एक और घोटाला सामने आया है. दिल्ली में द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 390 करोड़ का चूना लगाया है. इस मामले में सीबीआई ने द्वारका दास सेठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस कंपनी के डायरेक्टर दुबई में हैं. सीबीआई इन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है.
सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के हीरा कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. केस द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के डायरेक्टरों सभ्य सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार सिंह, रवि सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. कंपनी हीरे के कारोबार के बिजनेस में है.
साल 2007 से 2012 के बीच कंपनी ने ओबीसी से 389 करोड़ का कर्ज लिया था. गौर करने वाली बात ये है कि इस कंपनी को भी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग यानी एलओयू के जरिए कर्ज दिए गए और वो कर्ज डूब गए. छह महीने पहले बैंक ने सीबीआई को शिकायत दी तब केस दर्ज हुआ.
कांग्रेस ने 390 करोड़ के इस घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि जिस समय बैंक ने द्वारका दास सेठ को कर्ज दिया तब सरकार यूपीए की थी. फिर भी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मोदी पर निशाना साध रहे हैं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि ये नया घोटालेबाज भी भाग चुका है.
वहीं, साढे 11 हजार के PNB घोटाले पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीएम मोदी ने कहा है कि आर्थिक अनियमितताओं पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी. घोटाले का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
यह भी पढ़ें-
पीएनबी घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी की 44 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
पीएनबी घोटाला: प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्थिक गड़बड़ियां स्वीकार नहीं, कड़ी कार्रवाई होगी
रोटोमैक घोटला: कोर्ट ने CBI की ट्रांजिट रिमांड की याचिका को दी मंजूरी
खुलासा: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को द्वारका सेठ ने लगाया 390 करोड़ का चूना
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Feb 2018 11:17 AM (IST)
सीबीआई ने द्वारका दास सेठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस कंपनी के डायरेक्टर दुबई में हैं. सीबीआई इन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -