जानिए अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, त्योहारों के सीजन में निपटा लें सभी जरूरी काम
बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं. जिन राज्यों में स्थानीय छुट्टियां हैं, उनको छोड़कर अन्य राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से होगा.
अक्टूबर महीने के शुरुआत के साथ ही त्योहारी सीजन का भी आगाजा हो गया है. इस महीने काफी छुट्टियां पड़ने वाली हैं. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से छुट्टियां शुरू हो रही हैं. इसके बाद इसी महीने दुर्गा पूजा भी जैसे बड़े त्योहार हैं, इस दौरान तमाम सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. इस महीने करीब 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
पूरे देश में कब और कहां बंद रहेंगे बैंक 02 अक्टूबर, शुक्रवार- महात्मा गांधी जयंती 04 अक्टूबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश 08 अक्टूबर, गुरुवार- चेहल्लुम स्थानीय छुट्टी 10 अक्टूबर, शनिवार- दूसरा शनिवार अवकाश 11 अक्टूबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश 18 अक्टूबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश 23 अक्टूबर, शुक्रवार- दुर्गा पूजा/महासप्तमी स्थानीय छुट्टी 24 अक्टूबर, शनिवार- महाअष्टमी/महानवमी स्थानीय छुट्टी. त्रिपुरा, असम, तेलंगाना, इम्फाल, जम्मू, कोच्चि, पश्चिम बंगाल, बिहार और केरल में बैंक बंद रहेंगे. लेकिन इस दिन चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 25 अक्टूबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश 26 अक्टूबर, सोमवार- दुर्गा पूजा (विजयादशमी) 29 अक्टूबर, गुरुवार- ईद-ए-मिलाद. पैगंबर मोहम्मद जयंती और दुर्गा पूजा के कारण सिक्किम, जम्मू, कोच्चि, कश्मीर और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 30 अक्टूबर, शुक्रवार- इस दिन ईद ए मिलाद का त्यौहार है. त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, इम्फाल, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर शनिवार-महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती. इस दिन गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं. जिन राज्यों में स्थानीय छुट्टियां हैं, उनको छोड़कर अन्य राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से होगा.
हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान आपको दिक्कतें नहीं होंगी.सारी ऑनलाइन सेवा और एटीएम संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा आरबीआई ने पहले ही बैंकों को आदेश दे दिया है कि छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होनी चाहिए.