नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना आज से लागू हो गई है. ये योजना दिल्ली में 15 नवंबर तक लागू रहेगी. इस दौरान जनता को आने-जाने में कोई दिक्कतक न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार ने कई इंतजाम किए हैं. दिल्ली के सड़कों पर अतिरिक्त बसों के अलावा दिल्ली मैट्रो के फेर भी बढ़ाए गए हैं. जानें ऑड-ईवन के दिनों में जनता को कैसे राहत मिलेगी.
ऑड-ईवन के दौरन राहत-
- लोगों को आने जाने में ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए ऑड-ईवन नियम के दायरे से दोपहिया वाहनों को बाहर रखा गया है.
- ऑड- ईवन से महिलाओं को छूट दी गई है. कोई भी गाड़ी जो महिला चला रही हो उसे ऑड-ईवन से छूट मिलेगी.
- ऐसी गाड़ी जिसमें महिला के साथ 12 साल तक का बच्चा हो, उसे भी छूट मिलेगी.
- ऑड ईवन से इलेक्ट्रिक वाहनों को भी छूट देने की घोषणा की गई है.
- ऑड इवन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए सरकार 2000 अतिरिक बसें लाई है.
- साथ ही पांच हजार सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित किया गया है.
- इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो 61 अतिरिक्त ट्रिप्स भी करेगी.
- सरकार का दावा है कि ओला और उबर जैसी कैब कंपनियां योजना के दौरान दामों में इजाफा नहीं करेंगी.
- योजना के दौरान ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से भी अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाएगा.
ऑड-ईवन के कायदे कानून-
- आज से 15 नवंबर तक गाड़ियों पर ऑड इवन नियम लागू होगा.
- नियम सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगा
- प्राइवेट सीएनजी गाड़ियों को भी ऑड-ईवन के दायरे में रखा गया है
- जिन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट ऑड (विषम) नम्बर होगी वो गाड़ियां 4, 6, 8, 12 और 14 नवम्बर को नहीं चलेंगी
- जिन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट इवन(सम) होगी वो गाड़ियां 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को सड़को पर नहीं चलेगी.
- नियम उल्लंघन करने वालो को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है.
यह भी पढ़ें-
प्रदूषण का कहर: 40% दिल्ली वाले छोड़ना चाहते हैं शहर, एक साल में 5% बढ़ा आंकड़ा- सर्वे
कैंसर से लेकर इन 18 तरह के रोगों से बचाव करता है गाजर, नहीं जानते तो जान लें
ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों को मिलेगी शुद्ध हवा, तैनात की गई एयर प्यूरीफायर वैन