नई दिल्ली: ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त भारत बनाए रखने के लिए अब स्वछता ऐप के बाद इस प्रगति को जारी रखने के लिए ओडीएफ प्लस नाम का ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप मकसद देश में खुले में शौच रोकने के अब तक जो काम हुआ है उसको आगे बढ़ना है. इस ऐप की मदद से सरकार के पास इसको लेकर हो रहे कामों की जानकारी रियल टाइम पर मौजूद रहेगी.


देश को ओडीएफ (ओपन डिफैकेशन फ्री) यानी खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है. हर गांव और कस्बे में शौचालय बनवा रही है. अब तक देश भर में कई गांव में शौचालय बनाए है, कई गांव और जिले ओडीएफ हुए हैं. खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए सरकार कुछ वक्त पहले स्वच्छता ऐप लेकर आई थी जिसका मकसद था अब तक जितने भी स्वछता के लिए काम हुआ है उसकी सारी जानकारी केंद्र सरकार के पास रहे.


इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए आज केंद्र सरकार ओडीएफ प्लस नाम का ऐप लाई है. आज जल शक्ति मंत्रालय ने ओडीएफ प्लस नाम का ऐप लॉन्च किया जिसका मकसद है देश के हर गांव में ओडीएफ काम को आगे बढ़ाना और इस की सफलता पर नजर रखना.


* इस ऐप के जरिए जल शक्ति मंत्रालय पूरे भारत में ओडीएफ के लिए किए जा रहे कामों पर नजर रखेगी.


* अब तक जो काम हुआ उसे आगे बढ़ने के काम कि पूरी रिपोर्ट होगी.


* इसमें देश भर में बने टॉयलेट अब तक सिंगल पीट के थे उनको डबल पीट करने का काम.


* इसके अलावा टॉयलेट, किचन और बाथरूम से निकलने वाले पानी का ट्रीटमेंट कैसे हो और कितना हुआ इस पर भी नजर रखेगा.


* इस ऐप पर गांव के पंचायत के लोग, स्वाचाग्रही और अधिकारी टॉयलेट, उसके पीट निर्माण और वॉटर ट्रीटमेंट के काम की रिपोर्ट डालेंगे.


* ये सारी रिपोर्ट एक सेंट्रल जगह जमा होगी और जल शक्ति मंत्रालय के पास इसका पूरा ब्योरा होगा.


यह भी देखें