ओडिशा: बिजली के नंगे तार की चपेट में आई बस, 9 लोगों की मौत, कई झुलसे
बस में सवार यात्री एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी बस 11 किलोवाट पॉवर ट्रांसमीशन लाइन की चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
भवनेश्वर: ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को यात्रियों से भरी एक बस, बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गई, जिससे बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.पुलिस ने यह जानकारी दी. दुर्घटना गंजम जिले के गोलनथारा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नंदराजपुर के पास हुई.
जब ये दुर्घटना हुई तो बस में 40 से अधिक लोगों का समूह पास के एक गांव में सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. कुछ घायलों की हालत गंभीर उनका शरीर 70 प्रतिशत जल गया है. मृतकों में महिला और बच्चे शामिल हैं.
Ganjam District Magistrate Vijay Amruta Kulange: Nine people have died in the incident. Other nine seriously injured people have been sent to a hospital in Cuttack. #Odisha https://t.co/gBH2J3CGLm pic.twitter.com/F85W3gfEjH
— ANI (@ANI) February 9, 2020
स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने बाद में यात्रियों को बस से बाहर निकाला.
बेहरामपुर पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने कहा कि घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यातायात मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि घटना के संबंध में एक जांच बिठाई जाएगी और उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.
Odisha Chief Minister's Office (CMO): CM Naveen Patnaik has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakhs each for the kin of the deceased & free treatment to injured. https://t.co/gBH2J3CGLm
— ANI (@ANI) February 9, 2020
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को मुफ्त इलाज देने का आश्वासन दिया है.
UP:बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए योगी सरकार सख्त, कहा- लें इंटेलिजेंस की मदद दिल्ली विधानसभा चुनाव: कैलाश विजयवर्गीय बोले- सामान्य तौर पर नतीजे एग्जिट पोल के आसपास ही आते हैं