भुवनेश्वरः महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ओडिशा पुलिस ने अनोखी पहल की है. इस क्रम में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस ने महिलाओं को ही सौंपी है. इसके लिए ओडिशा पुलिस ने 'स्पेशल थ्री हंड्रेड' की शुरुआत की है. पुलिस ने शहर की 300 लड़कियों को इस योजना के लिए चुना है. इस योजना को अंजाम देने के लिए पुलिस ने 18 साल से ऊपर उन लड़कियों का चुनाव किया है जो या तो कॉलेज स्टूडेंट्स या कहीं किसी कंपनी में काम करती हैं.


ये 300 लड़कियां पुलिस की आंख और कान बनेंगी. इन 'स्पेशल थ्री हंड्रेड' के पास उतनी ही पावर होगी जितना पावर एक आम पुलिसवाले के पास होती है. इन लड़कियों की मदद से पुलिस शहर में उन जगहों को चिन्हित कर पाएगी जहां महिलाओं को ज्यादा खतरा है.


'स्पेशल थ्री हंड्रेड' में शामिल हुए एक लड़की ने कहा कि पावर मिलने के बाद हम अपने अलावा दूसरे की मदद कर सकेंगे. वहीं इस मसले को लेकर भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हैदराबाद रेप के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे रहे थे जिसके बाद पुलिस महकमे ने ये कदम उठाया है.


फैज की नज़्म '...हम भी देखेंगे' के बहाने निशाने पर है IIT कानपुर, जानिए पूरा मामला


महिला सुरक्षा पर Bhubaneswar पुलिस की 'स्पेशल 300'